प्यार जल्दी नहीं होता…फिजिक्स पेपर में उड़ेली मोहब्बत भरी बातें, कॉपी वायरल

गुलशन कश्यप, जमुई: बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में छात्रों का जवाब की जगह पर गाने और कहानी तो आपने देखी होगी, लेकिन बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में एक छात्रा ने ऐसी बात लिख दी, जिसे पढ़कर आप भी भावुक हो जायेंगे. छात्रा ने अपनी कॉपी में लिखा कि हैलो सर… मैं ज्योति… सर प्लीज मेरी बातों को समझने की कोशिश कीजिएगा, मेरा ये बोलना बहुत जरूरी है. इसके बाद छात्रा ने ऐसा कुछ लिखा है जिसे पढ़कर आप यह तय नहीं कर पाएंगे कि इस छात्रा की कॉपी जांच रहे शिक्षक की हालत क्या हुई होगी.

इंटर परीक्षा की कॉपी में छात्रा ने लिखी अपने मन की बात
गौरतलब है कि जमुई जिले के दो केंद्रों पर इंटर परीक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा है. इन्हीं में से एक परीक्षा केंद्र पर यह उत्तर पुस्तिका सामने आई है. छात्रा ने आगे लिखा है, “मुझे पता है कि आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, सर मेरे पापा गुजर गए हैं, दस दिन हुआ है और मेरी कुछ पढ़ाई भी नहीं हुई है और ऊपर से तबियत भी ठीक नहीं है. फिर भी परीक्षा देने आई, प्लीज सर नंबर दे दीजिएगा, प्लीज सर मेरा कंडीशन बहुत खराब है. मुझे आशा है कि समझेंगे सर.”

भौतिक शास्त्र के प्रश्न के जवाब में लिखी प्यार की बातें
भौतिक शास्त्र के उत्तर पुस्तिका में उक्त छात्रा ने प्यार की बातें लिखी है. छात्रा ने ओमीय और अनओमीय तत्व को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में लिखा है कि जिस प्रकार से हम जानते हैं कि प्यार जल्दी नहीं होता है, लेकिन होता है तो बहुत जबरदस्त होता है, तो इसे अन ओमीय कहते हैं.

गंगा के बीचों-बीच क्रूज पर पेश हुआ बजट, 2054 करोड़ से होगा पटना का विकास, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधा

इसके आगे छात्रा ने यह विश्वास भी दिलाया है कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेगी. छात्रा ने लिखा है कि जो मेरी कॉपी चेक करेगा, प्लीज आप मुझे बहुत अच्छे मार्क्स देंगे, जिससे मैं और साहसी लड़की बनूंगी. आप नहीं जानते कि सिर पर चोट लगने के कारण ठीक ढंग से पढ़ नहीं पाई. इसके बाद अब इस छात्रा की उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.”

Tags: Ajab Gajab, Bihar News, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *