प्यार के बदले मिली मौत: प्रेमिका के घर गया था युवक, बोलेरो में लौटकर आई लाश; एक गलती से खुल गया कत्ल का राज

Death in exchange of love Young man murdered over love affair in agra up news

सांकेतिक फोटो।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के कुंवरगढ़ी के अमित गुर्जर (18) की 11 दिन पूर्व अंगोछे से गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने घटना के खुलासे का दावा करते हुए सिमराई के प्रधान जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे परिवार की युवती के साथ प्रेम संबंधों का शक बताया गया है। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

पिनाहट के कुंवरगढ़ी गांव के निवेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बाह थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा था कि 22 अगस्त को उनका बेटा अमित गुर्जर बिजौली के कैंजरा रोड क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार यशपाल सिंह को बैनामा कराने के लिए एक लाख रुपये देने के लिए बाइक से गया था। शाम को रिश्तेदार यशपाल सिंह, जयवीर सिंह बोलेरो गाड़ी से उनके घर पर बेटे का शव लेकर पहुंचे और बताया कि फंदे पर झूलकर जान दे दी है। बेटे का शव देख वह बेसुध हो गया था।

ये भी पढ़ें –  UP: घर में बहू को अकेला देख डोल गई ससुर की नीयत…, की ऐसी शर्मनाक हरकत; शर्म से झुक गई निगाहें

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *