प्यार की तड़प में प्रेमिका के ननिहाल तक जा पहुंचा प्रेमी, कमरे में घुसते ही..

गोरखपुर. प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने की तड़प में युवती के ननिहाल तक जा पहुंचा. संतकबीर नगर की रहने वाली युवती बीते एक महीने से अपने नानी के घर हरपुर-बुदहट में रह रही थी. उसका प्रेमी उससे मिलने के लिए शनिवार की रात पहुंच गया, लेकिन जैसे ही उसके कमरे में घुसा, तो घरवालों की नींद खुल गई.

मामला गोरखपुर के हरपुर-बुदहट का है. जानकारी के मुताबिक संतकबीर नगर की रहने वाली लड़की एक महीने से अपने ननिहाल में हरपुर-बुदहट रह रही थी. उससे मिलने के लिए उसका प्रेमी शनिवार की रात ननिहाल ही आ पहुंचा. वह घर में घुसकर युवती के कमरे की तरफ बढ़ रहा था. उसके चलने की आहट से घरवालों की नींद खुल गई. वह कमरे में घुसा और से घर वाले भी पहुंच गए. उसके बाद युवक की जमकर पिटाई कर दी.

जमकर हुई पिटाई
युवती के घरवाले जैसे ही कमरे में घुसे युवक घबरा गया. उन लोगों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की. उसके बाद उससे नाम-पता पूछा और पुलिस को मामले की सूचना दी. तब तक युवक को पकड़कर रखा फिर पुलिस के आने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

प्यार की तड़प में प्रेमिका के ननिहाल तक जा पहुंचा प्रेमी, कमरे में घुसते ही जाग उठे घरवाले, फिर..

युवक के खिलाफ पहले भी दर्ज हो चुका है केस
पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली थी कि एक युवक चोरी छिपे घर में घुस आया है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया गया. शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक के खिलाफ पहले से महुली थाने में मारपीट के मामले में केस दर्ज है.

Tags: Gorakhpur news, UP news, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *