प्यार का बुरा अंत: एक-दूजे का हाथ पकड़ा और लगा ली फांसी, मरने से पहले आमिर ने फोन पर कही ये बात, उड़ गए थे होश

Aamir and Sajida committed suicide by hanging in hotel after themselves while holding each other hands

फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रियावली निवासी प्रेमी युगल को पता लगा कि शाजिदा के परिजनों ने आमिर के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं, उन दोनों को लगा कि अब वे एक साथ नहीं रह सकते हैं। इस पर एक साथ मरने का फैसला कर लिया। 

मरने से पहले आमिर ने होटल से गांव फोन करके कहा कि आकर शाजिदा को ले जाओ। इसके बाद दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया। एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और फांसी लगा ली। मरने के बाद भी दोनों के हाथ एक-दूसरे के हाथ में थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *