परमजीत कुमार/देवघर. अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित है. अमावस्या के दिन पितरों की नाम से पिंडदान किया जाता है. इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और घर में उनके आशीर्वाद से हमेशा खुशहाली बनी रहती है. माना जाता है कि अगर आपके पितृ प्रसन्न हैं तो सभी प्रकार का दोष, कष्ट समाप्त हो जाता है.
वहीं अमावस्या के दिन अगर आप तांबे के लोटे में भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं तो सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्ट भी समाप्त हो जाते हैं. नए साल 2024 की पहली अमावस्या तिथि 11 जनवरी को है. इस दिन अगर आप कुछ सरल उपाय कर लेते हैं तो जिंदगी में सभी तरह की परेशानियां समाप्त हो सकती हैं. धन-धान्य की वृद्धि भी होगी.
नकारात्मक शक्तियों से घर बचाएं
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि नए साल 2024 की पहली अमावस्या को बकुला अमावस्या और पौष अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन गंगा स्नान और पितृ तर्पण का खास महत्व है. घर की खुशहाली के लिए पितरों का प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है. अमावस्या के दिन वातावरण में नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं, लेकिन कई ऐसे उपाय हैं जिनको करने से घर में शुभता आती है और माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
अमावस्या के दिन करें यह उपाय
पौष अमावस्या के दिन गंगा नदी में स्नान कर पितरों का तर्पण करें. इससे घर में हमेशा सुख समृद्धि की वृद्धि होगी.
भूखे को खिलाएं खाना
अमावस्या के दिन भूखे प्राणियों को अगर आप खाना खिलाते हैं तो आपके घर में कभी अनाज की कमी नहीं होगी.
मछलियों को आटे की गोली
अमावस्या के दिन पितरों को तर्पण करने के बाद राम नाम बोलकर आटे की गोली बना लें फिर उस गोली को मछली को खिलाएं. जीवन में अनेक तरह की परेशानियां समाप्त जाएंगी.
काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए करें यह उपाय
अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो अमावस्या के दिन चांदी के नाग-नागिन की जोड़ी की पूजा कर, उसे नदी में प्रवाहित कर दें. कुंडली में कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी.
ईशान कोण में दीया जलाएं
ज्योतिषीय जानकारी के अनुसार, अमावस्या के दिन शाम के वक्त गाय के घी का दीपक ईशान कोण में जलाना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में हमेशा धन की वृद्धि होती है.
काली गाय या काले कुत्ते को ये खिलाएं
अमावस्या के दिन काली गाय या काले कुत्ते को सरसों का तेल लगाकर रोटी खिलाएं. इससे आपकी कुंडली में जितने प्रकार के दोष हैं, वह समाप्त हो जाएंगे और घर में खुशहाली बनी रहेगी.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 15:13 IST