‘पोलियो की बूंद नपुंसक बनाती है… इस बात पर आतंकियों ने कर दी अफसर की हत्या

Pulse Polio Pakistan: पाकिस्तान में आतंकियों की फिर से जाहिलियत देखने को मिली. शुक्रवार को खैबर पख्तूनवा के बाजौर जिले में प्लस पोलियो की दवा पिलाने गई एक टीम पर फायरिंग की. इस हमले में एक अधिकार की मौत हो गई जबकि पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल से वापस लौट रहे वाहन पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. पाकिस्तानी मीडिया ने जानकारी दी.

पाकिस्तान में आतंकवादी शुरुआत से ही पोलियो के दुश्मन बने हुए हैं, यही कारण है कि पाकिस्तान में अब तक पोलियो को खत्म नहीं किया जा सका है.

कुतें हाथ जोड़ कर क्यों हिलाते हैं पूंछ? सिर्फ खुशी के लिए नहीं, इसके पीछे छिपा है बड़ा रहस्य

अस्पताल में हुई मौत
आतंकियों के हमले में घायल अधिकारी डॉ. अब्दुल रहमान और पुलिसवाले को अस्पताल ले जाया गया. डॉ. रहमान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, जनवरी के पहले हफ्ते में भी पोलियो टीम पर हमला हो चुका है. पाकिस्तान में खैबर पख्तूनवा सबसे अशांत जगहों में से एक है. हाल में पख्तूनवा के बजौर में एक बम घमाके में 2 लोग घायल हो गए थे.

8 जनवरी को भी टीम पर हमला
पाकिस्तान के नॉर्थ-ईस्ट भाग खैबर पख्तूनवा वाले इलाके में ही 8 जनवरी को पोलियो की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में पुलिस के 6 जवानों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान के एलटीटी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

इस्लाम के खिलाफ है पोलियो
पाकिस्तान में आतंकी समूह पोलियो को एंटी इस्लाम मानते हैं. इसलिए अक्सर बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाने जाने वाली टीम पर वह गोलीबारी करते हैं. टीम पर आतंकियों के हमले के बाद से उन इलाकों में पोलियो के अभियान को कुछ दिन के लिए रोक दिया जाता है. अभी हाल में पाकिस्तान में पोलियों के 6 केस सामने आए हैं.

'पोलियो की बूंद नपुंसक बनाती है... इस बात पर जब आतंकियों ने कर दी अफसर की हत्या, टीम पर गोलियां भी बरसाई

पोलियो दवा नपुंसक बनाती है!
पाकिस्तान के कट्टरपंथियों का मानना है कि पोलियो की बूंद इंसान को नपुंसक बना देती है. उनका कहना है कि यह मुसलमानों की आबादी कम करने की बड़ी साजिश है. पिछले 12 सालों में पोलियो अभियान में 109 लोगों ने जान गवांईं है. कई लोगों का अपहरण तक किया जा चुका है. पोलियो अभियान से जुड़े 284 लोगों की पाकिस्तान में हत्या हो चुकी है, इसमें 166 पुलिस वाले और 87 हेल्थवर्कर हैं.

Tags: Pakistan news, Pakistan Terrorist, Polio

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *