पोको X6 सीरीज का टीजर जारी, भारत में जल्द लॉन्चिंग: मीडियाटेक डाइमेंशन 8300-अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आएंगे 5G समार्टफोन

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के सब ब्रांड पोको ने अपनी पापुलर X सीरीज के नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन्स का टीजर जारी किया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कई पोस्ट किए हैं। इन ऑफिशियल पोस्ट में कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हार्दिक पंड्या नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने खुलासा किया है कि ये फोन लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंशन 8300-अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आएंगे।

पोको X6 सीरीज में कंपनी पोको X6 और पोको X6 प्रो जैसे स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। हालांकि, लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है X6 सीरीज नए साल की शुरुआत यानी जनवरी में पेश हो सकती है।

इन दोनों डिवाइस की सर्टिफिकेशन वेबसाइट और स्पेसिफिकेशन से जुड़े लीक में सामने आ चुके हैं। हम यहां मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आए लीक्स के आधार पर फोन के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें…
पोको M6 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च : मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ 50MP का प्रायमरी कैमरा, शुरुआती कीमत ₹9,499

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के सब ब्रांड पोको ने 22 दिसंबर को ‘पोको M6 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है।

स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, फोन तीन रैम ऑप्शन – 4GB, 6GB और 8GB के साथ आता है। कंपनी ने पोको M6 5G की शुरुआती 9,499 रुपए रखी है। बायर्स 26 दिसंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए फोन को खरीद सकेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *