लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा/ दुर्ग: छत्तीसगढ़ में पॉलिटेक्निक और आईटीआई किए हुए युवाओं के लिए जॉब पाने का सुनहरा अवसर है. दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 24 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 19 कंपनियों द्वारा 2000 से अधिक पदों के लिए भर्ती होगी. आपको बता दें कि दुर्ग जिले के कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर संचालित ’सृजन’ रोजगार अभियान और संकल्प परियोजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार मेला (जॉब फेयर) भिलाई में स्थित संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस R-2 में 24 फरवरी 2024 दिन शनिवार को सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा. जिसमें पॉलिटेक्निक और आईटीआई पास आउट और फाइनल ईयर के युवा इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं.
इस रोजगार मेले के संबंध में रूंगटा कॉलेज से अमित ने बताया कि तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों (आईटीआई, पॉलिटेक्निक) के विद्यार्थियों के लिए संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स R-2 में रोजगार शिविर 24 फरवरी 2024 को आयोजित होगा. इस रोजगार मेले में करीब 19 कंपनियों के द्वारा 2000 से अधिक पदों के लिए युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा. इस रोजगार में शामिल होने वाले युवक शैक्षणिक दस्तावेज रिज्यूम, 10th मार्कशीट, 12th मार्कशीट, ग्रेजुएशन मार्कशीट, डिप्लोमा मार्कशीट, आधार कार्ड, इन सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी और ओरिजनल साथ लेकर आना है. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को ऑनलाइन गूगल फॉर्म को भरना आवश्यक है. जिसके लिए इस वेबसाइट bit.ly/placementcamp2024 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं अधिक जानकारी के लिए के लिए मोबाइल नंबर 9229111555, 9229111666 पर संपर्क कर सकते हैं.
इस 19 कंपनियों में होगी भर्ती
1.टाटा मोटर्स कंपनी, गुजरात पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली, क्वालिटी मेंटेंस – 200 पद
2.विस्ट्रॉन लिमिटेड, बैंगलोरियन (कामाटक) पदनाम – ऑपरेटर – 100 पद
3. स्कीइडर इलेक्ट्रिक लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना)पद नाम – असेंबली ऑपरेटर- 100 पद
4 टीपीआई कम्पोजिट लिमिटेड, चेन्नई (तमिलनाडु)पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली लाइन, क्वॉलिटी मेंटेंस – 100 पद
5 डैनफॉस लिमिटेड, चेन्नई (ओरागादम) पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली लाइन, क्वालिटी मेंटेंस – 50 पद
6. सुंदरम ब्रेक लिनिग लिमिटेड, चेन्नई पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली लाइन, क्वालिटी मेंटेंस – 110 पद
7. वेलियो लिमिटेड, चेन्नई (वल्लम)पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली लाईन, क्वॉलिटी मेंटेंस – 20 पद
8. जय हिंद मोटर्स लिमिटेड, उर्से-पुणे (तलेगांव)पद नाम – प्रोडक्शन, असेंबली लाइन – 30 पद
9. स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस प्रा. लिमिटेड, भिलाई (छत्तीसगढ़)पद नाम – जूनियर ट्रेनी ऑपरेटर – 25 पद
10. सिम्प्लेक्स कास्टिंग, भिलाई (छत्तीसगढ़) पद नाम – जूनियर ट्रेनी ऑपरेटर – 15 पद
11.एसकेएच वाईटेक, अहमदाबाद (गुजरात) पद नाम – ऑपरेशन जूनियर ट्रेनी- 50 पद
12. याज़ाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोरियन (कामाटक)पद नाम – ऑटोमोटिव वायर, कार वायरिंग- 400 पद
13. अतुल ऑटो, अहमदाबाद पद नाम – जूनियर ट्रेनी ऑपरेटर – 50 पद
14. बजाज मोटर्स, गुडगाँव पद नाम – ओईटी जेट- 100 पद
15. नए एलेनबेरी कार्य, फरीदाबाद पद नाम – ओईटी जेट- 200 पद
16.एनआर तार, भिलाई (छत्तीसगढ़)पद नाम -इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मैकेनिकल इंजीनियर लेथ ऑपरेटर मोटर – 44 पद
17.टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (टीपीपी-एडेको), रायपुर ( छत्तीसगढ़)पद नाम – तकनीकी संचालक – 500 पद
18.ल्यूमैक्स, पुणेपद नाम – इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन का संचालन – 100 पद
19.सिग्मा, पुणेपद नाम – डीएटी एवं आईटीआई – 50 पद
.
Tags: Chhattisagrh news, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 14:23 IST