पॉलिटिक्स जॉइन की खबरों पर रणदीप हुड्डा ने तोड़ी चुप्पी, सच का किया खुलासा

नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बहुत जल्द ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ वीडी सावरकर की बायोपिक है, जिसमें रणदीप हुड्डा ने लीड रोल निभाया है. हाल ही में अफवाहें उड़ीं कि रणदीप हुड्डा पॉलिटिक्स जॉइन करने वाले हैं. अब इस मामले में एक्टर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि राजनीति में आने को लेकर उनका क्या प्लान है.

कई रिपोर्ट में बताया गया कि रणदीप हुड्डा ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह हरियाणा के रोहतक से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने सकते हैं. अब इन खबरों पर रणदीप हुड्डा का कहना है कि वह फिलहाल अपने फिल्मी करियर को छोड़ना नहीं चाहते हैं.

सीरियस करियर है पॉलिटिक्स
पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘पॉलिटिक्स फिल्म निर्माता या एक्टर की तरह ही एक सीरियस करियर है. मैं अपनी एक्टिंग को लेकर हमेशा ईमानदार रहा हूं और इसे अपने पूरे दिल से कर रहा हूं. अगर मुझे पॉलिटिक्स में शामिल होना पड़ा, तो मैं इसे फुल टाइम जॉब के तौर पर स्वीकार करूंगा. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो एक ही समय में कई काम कर सकता है. अभी मेरे पास करने के लिए फिल्में हैं और एक डायरेक्टर के रूप में मेरा नया करियर है.’

राजनीति में जाने का अभी सही टाइम नहीं
रणदीप हुड्डा ने आगे कहा, ‘यह राजनीति में एंट्री करने और फिल्मी करियर को छोड़ने का सही समय नहीं है क्योंकि आधे-अधूरे मन से मुझे कोई भी करना अच्छा नहीं लगता है. मुझे सेवा करना पसंद है. मैं पर्यावरण से जुड़े काम करता रहता हूं, जैसे बीच की साफ-सफाई करना. लेकिन आप भविष्य के बारे में कभी नहीं जानते हैं.’

इस दिन रिलीज होगी रणदीप हुड्डा की फिल्म
बताते चलें कि ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा ने ना सिर्फ लीड रोल निभाया है बल्कि उन्होंने मूवी को डायरेक्ट भी किया है. बतौर प्रोड्यूस भी रणदीप हुड्डा फिल्म से जुड़े हैं. इसमें अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी. ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ मूवी 22 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ-साथ मराठी भाषा में दस्तक देगी.

Tags: 2024 Loksabha Election, Bollywood news, Entertainment news., Randeep hooda, Veer savarkar



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *