मोहित भावसार/शाजापुर: भक्त के लिए भगवान ही बड़ा होता है. अयोध्या में श्री रामलला के विराजमान होने के बाद ऐसे तमाम भक्त सामने आ रहे हैं, जिनकी मिसालें दी जा रही हैं. एक ऐसा ही राम भक्त शाजापुर में दिखा. इस भक्त ने रेलवे की नौकरी तक छोड़ दी और नंगे पाव अपने आराध्य के दर्शनों के लिए मुंबई से पैदल अयोध्या निकल पड़ा.
सुरजीत सिंह मुंबई में रहते हैं. उनको बचपन से ही ईश्वर से लगाव रहा. ईश्वर से लगाव इतना कि यह 1300 KM की लंबी यात्रा पैदल नंगे पांव कर रहे हैं. कंधे पर एक काला बैग और उस पर भगवा झंडा लगाए मुंबई से निकल पड़े हैं. सुरजीत ने 21 जनवरी को यात्रा शुरू की थी. लगभग 28 दिनों के बाद वह शाजापुर पहुंचे.
रेलवे में भी कर चुके नौकरी
सुरजीत सिंह ने बताया कि वह रेलवे विभाग में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी. कहा, मुझे पैसों से नहीं ईश्वर की भक्ति से मतलब है. मुझे कुछ पाना है, मेरा एक सपना है और उस सपने को केवल ईश्वर ही पूरा कर पाएंगे, इसलिए मैं मुंबई से ईश्वर की भक्ति में निकला हूं.
फिर चार धाम यात्रा भी करेंगे
सुरजीत सिंह ने कहा, मैं पैदल नंगे पांव मुंबई से अयोध्या निकला हूं. वहां रामलला के दर्शन करने के बाद चार धाम की यात्रा पर जाऊंगा. उसके बाद मंदसौर पहुंचूंगा. वहां पर पशुपतिनाथ के दर्शन करूंगा. मैं एक दिन में 30 से 35 किलोमीटर चल लेता हूं. रात को गुजारा मंदिर में कर लेता हूं. खाने पीने की व्यवस्था भी स्वतः ही हो जाती है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 17:04 IST