अमित कुमार/समस्तीपुर. ट्रेन की घटना आए दिन सुर्खियों में रहती है. कभी टीटीई पैसेंजर को पीटते हैं, तो कभी पैसेंजर टीटीई को. अब एक और वीडियो फिर वायरल हुआ है. जिसमें TTE पैसेंजर से पीट रहा है. दरअसल, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर टीटीई द्वारा टिकट चेक किया जा रहा था. इसी दौरान टीटीई और यात्रियों के बीच घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. इस घटना के कारण प्लेटफार्म पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही. काफी संख्या में घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया था. उक्त भीड़ में जुटे कुछ यात्रियों द्वारा घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटा लेट से आई स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी में एक महिला जनरल टिकट लेकर सवार थी. जब ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी तो समस्तीपुर में टीटीई विपिन कुमार ने टिकट की जांच की. जांच के बाद स्लीपर में जनरल टिकट देख उन्होंने स्लीपर का फाइन देने को कहा. इसके बाद महिला और उनके परिजन टीटीई के साथ तू-तू मैं-मैं करने लगे. तू-तू मैं-मैं होने के बाद उक्त महिला को टीटीई द्वारा जनरल बोगी में जाने को कहा गया, तो महिला और परिजन ने उक्त टीटीइ से हाथापाई करना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- मात्र ₹250 में तीन कंबल, ₹200 में कश्मीरी शॉल, साल में 4 महीने लगता है यह बाजार, जैकेट-स्वेटर के लिए मची होड़
पुलिस ने हिरासत में लिया
उक्त घटना के बाद पहुंची रेल पुलिस ने हंगामा कर रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. हालांकि, हिरासत में लेने के दौरान पुलिस वाले लाठी-डंडे से उक्त यात्री को पीटते भी दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में कुछ यात्री समस्तीपुर स्टेशन के टीटीई विपिन कुमार के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है. हालांकि, इस मामले को लेकर समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि टीटीई के साथ मारपीट किए जाने की उनके पास कोई जानकारी नहीं है. अब तक उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, Samastipur news, Viral
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 14:09 IST