पैर से बॉलिंग और कंधे से बैटिंग करने वाले क्रिकेटर के फैन हुए सचिन, जताई ये खास इच्छा

नई दिल्ली:

Sachin Tendulkar : दोनों हाथों के बिना बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना संभव है? तो यकीनन आपको ये बात अटपटी लगेगी और आप विश्वास भी नहीं कर पाएंगे. मगर, जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन ने इसे सच साबित करके दिखाया है. जी हां, दोनों हाथों को खोने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और वह कंधे में बल्ले को दबाकर बल्लेबाजी करते हैं और पैरों से बॉलिंग करते हैं. हाल ही में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे सभी ने पसंद किया. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी आमिर के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और साथ ही उनसे मिलने की तमन्ना जाहिर की है… 

Sachin Tendulkar ने आमिर को सराहा

पूर्व भारतीय दिग्गज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 32 वर्षीय आमिर सोहेल का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की. तेंदुलकर ने ट्विटर पर कैप्शन में लिखा- ”आमिर ने अनुचित को उचित कर के दिखाया. ये वीडियो मुझे छू सा गया है. इससे दिख रह रहा है कि उन्हें खेल के प्रति कितना जुनून और प्यार है. मैं आशा करता हूं कि मैं उनसे एक दिन जरूर मिलूंगा और उनके नाम की एक जर्सी लूंगा. लाखों लोगों को खेल के प्रति इंस्पायर करने के लिए बहुत शुभकामनाएं.”

हादसे के बाद भी नहीं टूटा हौसला

जम्मू-कश्मीर के आमिर हुसैन दोनों हाथों के बिना भी एक आम जिंदगी जीते हैं. वह बल्लेबाजी भी करते हैं और गेंदबाजी भी. जी हां, आपको सुनने में भले ही ये अजीब लग रहा हो, मगर उन्होंने ये सच कर दिखाया है. आमिर हुसैन लोन (Amir Hussain Lone) की कहानी तो इससे भी ज्यादा प्रभावी और जुनून से भरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने बताया, “एक्सीडेंट के बाद मैंने उम्मीद नहीं हारी और काफी मेहनत की. मैं किसी पर डिपैंडेंट नहीं हूं और मैं खुद से ही सब कुछ कर सकता हूं. हादसे के बाद कोई मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया. सरकार ने भी मेरी किसी भी तरह मदद नहीं की थी, लेकिन मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ रहा.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *