पैरा बैडमिंटन में अरबाज ने इंडोनेशिया की नूरजमा को हराकर जीता गोल्ड मेडल

मो. सरफराज आलम/सहरसा. कहते हैं कि जब आप अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना लेते हैं तो फिर सफलता आपके कदमों को चूमने लगती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सहरसा जिला मुख्यालय के मीर टोला निवासी गरीब परिवार से आने वाले दिव्यांग अरबाज अंसारी ने. उन्होंने पैरा बैडमिंटन में देश के लिए मेडल जीता है. इसी कड़ी में 5 से 10 सितंबर के बीच इंडोनेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में अरबाज ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए एकल प्रतियोगिता में देश के लिए एक बार फिर गोल्ड मेडल जीता. अरबाज को पूर्व में बिहार सरकार भी सम्मानित कर चुकी है.

फाइनल में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को हराया

इससे पूर्व ग्रुप के अन्य मैच जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल में अरबाज का सामनाहम वतन दिनेश रजिहा से हुआ. फिर सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की के खिलाड़ी को हराया. जबकि फाइनल मुकाबला इंडोनेशिया के टॉप सीड खिलाड़ी नूरजमा से हुआ. इस दौरान अरबाज ने नूरजमा को पछाड़ते हुए यह सफलता हासिल की और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. अरबाज ने अपना फाइनल मुकाबला 21-19 और 21-08 से जीता.

पिता करते हैं दर्जी का काम

अरबाज को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके पिता मो. निसार ने काफी मेहनत की है. अरबाज के पिता मो. निसार अंसारी दर्जी का काम करते हैं. घर के ही दरवाजे पर सिलाई मशीन चलाते हैं.अरबाज अब तक दो गोल्ड मेडल के साथ-साथ सिल्वर मेडल के अलावा कई बार राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया चुके हैं. वे थाईलैंड, उड़ीसा, भुवनेश्वर, दुबई, युगांडा, ब्राजील, इंडोनेशिया जैसे कई देशों में जाकर देश का मान बढ़ाया है. अरबाज जब खेलने के लिए दूसरे देश को जाते हैं, तो अगल-बगल के पड़ोसी भी उन्हें पैसे से मदद करते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 23:11 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *