पैदल हो या वाहन से..हमेशा रहें सतर्क, वरना सीधे पहुचेंगे अस्पताल, देखें वीडियो

अनूप पासवान/कोरबाः-  शहर समेत उपनगरों में कुत्तों का आतंक बना हुआ है. बुधवार को डीडीएम रोड विवेकानंदनगर निवासी प्रेमसुख अग्रवाल अपने घर से निकलकर किसी काम से पैदल जा रहे थे. तभी उनपर एक कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते के अचानक आक्रामक होने से वे नीचे गिर गए और उन्हें चोट भी आ गई. कुत्ते के हमले का यह वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कुत्ते की आक्रामकता और वृद्ध व्यक्ति के डर वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया.

रोजाना आ रहे इतने मरीज
प्रजनन काल के बाद कुत्तों की संख्या में वृद्धि हुई है. सड़क पर आवारा कुत्ते राह चलते राहगीरों पर भी हमला कर रहे हैं. ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा भी बढ़ गया है. पिछले दिनों दीपका क्षेत्र में भी दर्जनों लोगों को कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया था. कुत्तों का आतंक कितना बढ़ गया है, इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला अस्पताल में रोजाना 30 से 35 लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंचाते हैं.

नोट:- महाशिवरात्रि पर हुआ अनोखा चमत्कार! घर में घुसा सांपों का राजा अहिराज, लोगों ने तुरंत घुमाया फोन

घर से बाहर निकलने में लगता है डर
स्थानीय लोगों की मानें, तो ये आवारा कुत्ता पागल हो गया है और आने-जाने वाले कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हैं और लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं. कुत्ते को देखते ही लोग भागने लगते हैं. जिन लोगों को जानकारी नहीं है, वह पास से गुजरते हैं, तो कुत्ता हमला कर उसे घायल कर दे रहा है. यही हाल रहा, तो ये कुत्ता आने वाले समय में कई लोगों को घायल कर सकता है.

Tags: Chhattisgarh news, Dog attack, Korba news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *