पैदल चलने वाली वाटर वुमन शिप्रा पाठक की कहानी: राम वनगमन मार्ग पर 4000 km की पदयात्रा पर निकलीं, जंगल और नदी बचाने की पहल

प्रयागराज4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वाटर वुमन शिप्रा पाठक। - Dainik Bhaskar

वाटर वुमन शिप्रा पाठक।

भगवान श्रीराम और माता सीता वनवास के दिनों में जिस मार्ग से होकर गुजरे उस मार्ग पर चल पड़ीं हैं यूपी की शिप्रा पाठक। साध्वी के रूप में अयोध्या से पदयात्रा शुरू कर कई शहरों और राज्यों से होते हुए यह रामेश्वरम तक जाएंगी। साथ ही उन नदियों के दर्शन भी करेंगी जो श्रीराम के मार्ग में पड़े थे।

शिप्रा का कहना है, “इस यात्रा के जरिए वह उन जंगलों को बचाने

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *