पैडल मारकर बाइक की सवारी करते शख्स को देख नहीं होगा यकीन, मलते रह जाएंगे आंखें

पैडल मारकर बाइक की सवारी करते शख्स को देख नहीं होगा यकीन, मलते रह जाएंगे आंखें

ये बाइक है या साइकिल, वीडियो देख कंफ्यूज हुए लोग

देसी जुगाड़ करने वालों का कोई मुकाबला नहीं हो सकता. वो चाहें तो कभी किसी ऑटो रिक्शा को कार का फ्रंट लगाकर नया लुक दे देते हैं, तो कभी किसी पुरानी कार को मॉडिफाई कर उसे विंटेज लुक देते हैं. ऐसी ही एक जुगाड़ बाइक का वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हैरानी की शायद ही कोई सीमा रहे, क्योंकि पहली नजर में आप को लगेगा कि कोई भारी भरकम बाइक सड़क पर रफ्तार भर रही है, लेकिन दूसरे ही पल आप ये सवाल जरूर पूछ सकते हैं कि आखिर ये क्या बला है. ये बाइक है या कुछ और है.

यह भी पढ़ें

बाइक है या साइकिल

आर के खान फैक्ट्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने देसी जुगाड़ का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर आप हैरान होंगे और हो सकता है कि पूरा वीडियो समझ आने पर आपकी हंसी भी छूट जाए. वीडियो में आप को चंद लोग सड़क पर बाइक चलाते दिखेंगे. हैरानी तब होगी जब ये सभी उस बाइक के पैडल मारते नजर आएंगे. जुगाड़ से गाड़ी बनाने वाले महारथियों ने बाइक और साइकिल को हाइब्रिड कर ये गाड़ी तैयार की है, जिसमें ऊपर का हिस्सा बिल्कुल बाइक की तरह है. पिछले हिस्से पर बंपर और लाइट भी बाइक की तरह हैं. मडगार्ड भी बाइक जैसा ही है, लेकिन इसे चलाने के लिए साइकिल की तरह पैडल मारने पड़ते हैं. इसे मॉडिफाई करने वालों ने पेट्रोल की टंकी भी जस की तस लगा रखी है और जब इसे चलाने निकलते हैं तो शान से हेलमेट भी लगा लेते हैं. कुछ शौकीनों ने बाइक जैसे ही मोटे टायर लगा रखे हैं.

यहां देखें वीडियो

ये जुगाड़ है जबरदस्त

यूजर्स को ये जुगाड़ बड़ी दिलचस्प लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये भारत की जुगाड़ पावर है. एक यूजर ने लिखा कि, ये भारत के महान लोग हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, एक दिन ये जुगाड़ करने वाले बाइक को एक प्लेन भी बना सकते हैं. इस वीडियो के प्रति लोगों की दिलचस्पी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, खबर लिखे जाने तक इसे एक लाख चालीस हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *