पेसर शिवम मावी हुए Asian Games की भारतीय टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

पेसर शिवम मावी हुए Asian Games की भारतीय टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

नई दिल्ली:

चीन के हांगझू में होने वाले 19वें एशियन गेम्स के लिए घोषित भारतीय क्रिकेट टीम से चोट के कारण शिवम मावी बाहर हो गए हैं. माही को कमर में चोट है. एशियाई खेलों का आयोजन 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा. स्पर्धा टी20 फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी. Asian Games के लिए काफी पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया था. BCCI ने इस प्रतियोगिता के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान चुना है. खेल महाकुंभ के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें:

“हार के बाद बाबर ऐसी भी हालत में नहीं थे कि…” पाकिस्तान कप्तान के पिता ने पोस्ट कर किया किया बड़ा खुलासा

Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंचने में नाकामी के बाद पाक क्रिकेट में भूचाल, कुछ सीनियरों की हो सकती है छुट्टी

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और आकाशदीप. रिजर्व खिलाड़ी: यश ठाकुर, साईं किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, साईं  सुदर्शन

अब जबकि शिवम मावी बाहर हो गए हैं, तो BCCI चयन समिति ने उनकी जगह आकाश दीप को टीम में जगह दी है. 26 साल के आकाश दीप बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. दाएं हाथ के पेसर आकाश दीप ने 25 प्रथम श्रेणी मैचों में  90 विकेट लिए हैं. इसमें पारी में उन्होंने पारी में चार विकेट लेने का कारनामा पांच, तो पांच विकेट उन्होंने चार बार लिए हैं. एक मैच में उन्होंने दस विकेट भी चटकाए हैं. 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *