पेनल्टी शूटआउट में ईराक से हारा भारत, कांस्य के लिये मुकाबला लेबनान से

Sunil Chhetri

Creative Common

ईराक के कप्तान जलाल हसन के आत्मघाती गोल पर भारत ने 51वें मिनट में बढत बनाई जो बाद में ऐमेन ने उतार दी। इस हार के साथ भारत का इस साल 11 मैचों का विजय अभियान भी थम गया। इस मैच से पहले भारत और ईराक का सामना सात बार हुआ था जिसमें से छह बार ईराक जीता था जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।

सुनील छेत्री के बिना खेल रही भारतीय टीम ने विवादास्पद पेनल्टी पर एक गोल गंवाया और अपने से ऊंची रैंकिंग वाली ईराक टीम को पहली हार हराने में नाकाम रही। उसे किंग्स कप में बृहस्पतिवार को पेनल्टी शूटआउट में पराजय झेलनी पड़ी।
अब भारत का सामना कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में लेबनान से होगा। फाइनल ईराक और थाईलैंड के बीच खेला जायेगा।
दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड ने लेबनान को 2 . 1 से हराया।
भारतीय टीम 79वें मिनट तक 2 . 1 से आगे थी जब रैफरी ने ईराक को पेनल्टी दी। ईराकी स्ट्राइकर ऐमेन गाधबान बाक्स में दो डिफेंडरों से भिड़ गए थे। यह पेनल्टी बन नहीं रही थी लेकिन ऐमेन ने इस पर गोल दागकर स्कोर 2 . 2 से बराबर कर दिया।

ईराक ने शूटआउटमें 5 . 4 से जीत दर्ज की। भारत के लिये ब्रेंडन फर्नांडिस स्कोर नहीं कर सके।
टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने पर मैच पेनल्टी शूट आउटमें जायेगा क्योंकि अतिरिक्त समय का प्रावधान नहीं है।
अपने बच्चे के जन्म के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे छेत्री के बिना भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 99वें और ईराक 70वें स्थान पर रहे।

महेश नाओरेम ने 16वें मिनट में भारत को बढत दिलाई जिसे करीम अली ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके उतारा।
ईराक के कप्तान जलाल हसन के आत्मघाती गोल पर भारत ने 51वें मिनट में बढत बनाई जो बाद में ऐमेन ने उतार दी।
इस हार के साथ भारत का इस साल 11 मैचों का विजय अभियान भी थम गया।
इस मैच से पहले भारत और ईराक का सामना सात बार हुआ था जिसमें से छह बार ईराक जीता था जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *