लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) की कंगाली पर पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. यहां की जनता का हाल बढ़ती महंगाई से बेहाल होता जा रहा है. पूरा मुल्क महंगाई से जूझ रहा है. अब देश में राशन चुराने जैसे हालात बन गए हैं. ऐसे ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सादिक नाम के एक निर्दयी दुकानदार ने एक बच्चे को आटा चुराने के आरोप में जमकर पीटा है. दुकानदार ने बच्चे को पहले खंभे से बांधा फिर उसको प्रताड़ित किया.
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो में बच्चे को सादिक द्वारा खंभे से बांधकर पीटते हुए देखा गया. यह घटना मियां चन्नू के बोरा चौक इलाके में हुई है. वायरल वीडियो से लोग आक्रोशित हुए. घटना पर कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए स्थानीय अधिकारियों की आलोचना की. जिसके बाद सिटी पुलिस स्टेशन के अधिकारी एक्शन में आए. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी दुकानदार को तुरंत हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें- अफसर के ड्राइवर की दबंगई! चोरी के संदेह में 12 साल के लड़के की बाइक से बांध कर पिटाई
चोरी का एक वीडियो जून में भी वायरल हुआ था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें पंजाब के चिश्तियन शहर में एक व्यक्ति कथित तौर पर सोने की अंगूठियां चुराने की सजा के तौर पर अपने चचेरे भाई को उल्टा लटका रहा है. उस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने रिश्तेदार को सोने के आभूषण चुराने के लिए प्रताड़ित किया था. फुटेज में आरोपी और यातना झेल रहे शख्स दोनों को देखा जा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, अधिकारियों ने संदिग्ध पर मुकदमा चलाने के लिए कुछ नहीं किया. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सिटी ए डिवीजन पुलिस स्टेशन के करीब हुई.
.
Tags: Pakistan, Pakistan Politics, Pakistan’s Economy
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 11:54 IST