पेट्रोल की किल्लत से हाहाकार! सागर में DM-SP ने संभाला मोर्चा तब टैंकर रवाना

अनुज गौतम/सागर. जिले में पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल को लेकर हाहाकार मचा है. हालात ये हो गए कि अधिकांश पंपों पर पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया. इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई. स्थिति को काबू में करने के लिए जिला कलेक्टर दीपक कार्य और एसपी अभिषेक तिवारी ने मोर्चा संभाला.

दोनों अफसर प्रशासनिक अमले के साथ तीन अलग-अलग डिपो में पहुंचे. प्रबंधन से बात की और फिर पुलिस सुरक्षा के बीच देर रात टैंकर रवाना कराए. डिपो के आसपास वाले पंपों में रिफिलिंग होने के बाद फिर से इक्का-दुक्का पेट्रोल पंप चालू हो गए. ऐसे में लोगों को खासा राहत मिली.

कलेक्टर दीपक का कहना है कि पेट्रोल और डीजल को लेकर जिले में पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी. किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. इसके साथ उन्होंने यह भी अपील की कि सभी जिला वासी आवश्यकता अनुसार ही पेट्रोल डीजल लें, जिससे कि सामान्य आपूर्ति बनी रहे.

पेट्रोल की सप्लाई निरंतर बनाने की कोशिश
बता दें कि नगरीय क्षेत्र में स्थित 24 में से 20 पंप पूरी तरह से ड्राई थे. वहीं शहर से लगे 30 से अधिक पंपों पर पेट्रोल डीजल मिलना बंद हो गया था. ऐसे में चारों तरफ पेट्रोल डीजल को लेकर वाहन चालकों की चिंताएं बढ़ने लगी थी. ऐसे में प्रशासन ने जो काम किया है, उससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

पुलिस सुरक्षा में पेट्रोल टैंकर रवाना
ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर जाने के कारण पेट्रोलियम सहित खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ नरयावली स्थित इंडियन मिल एवं एचपीसीएल मिल डिपो पहुंचकर टैंकर मालिक, ड्राइवरों से चर्चा की. उन्हें आपूर्ति बनाए रखने के लिए समझाइश दी, जिस पर सभी टैंकर मालिक और ड्राइवर संघ के द्वारा आपूर्ति बनाए रखने में सहयोग देने को राजी हो गए. इसी तरह उन्होंने बीना रिफाइनरी में भी प्रबंधन से बात की थी. तीनों जगह से करीब 50 टैंकर जिले भर के अलग-अलग जगहों के लिए पुलिस सुरक्षा में रवाना किए गए.

Tags: Local18, Mp news, Sagar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *