- Hindi News
- Business
- Paytm Says Its QR Codes Will Continue To Function As Usual, Merchants Don’t Need To Look For Alternatives
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डिजिटल पेमेंट्स में स्पेशलाइजेशन वाली फिनटेक फर्म पेटीएम ने मंगलवार (13 फरवरी) को कहा कि उसके QR कोड्स हमेशा की तरह काम करते रहेंगे। जिससे मर्चेंट्स यानी व्यापारियों को 29 फरवरी 2024 के बाद भी पेमेंट्स एक्सेप्ट करने की अनुमति मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि पेटीएम साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसे पेमेंट डिवाइसेज भी हमेशा की तरह चालू रहेंगे। मर्चेंट्स को ऑप्शन तलाशने की जरूरत नहीं है।
RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की थी कार्रवाई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को 29 फरवरी के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट्स, वॉलेट, फास्टैग और अन्य इंस्ट्रूमेंट्स में डिपॉजिट्स या टॉप-अप एक्सेप्ट करना बंद करने का निर्देश दिया था। इससे यह आशंका पैदा हो गई थी कि क्या पेटीएम के QR कोड्स भी नहीं चलेंगे।
मर्चेंट्स के सेटलमेंट अकाउंट को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करेंगे
पेटीएम ने कहा कि कुछ मर्चेंट्स ने PPBL बैंक अकाउंट्स के जरिए रिपेमेंट्स अरेंजमेंट्स का सेट अप किया है, क्योंकि सेटलमेंट्स वहां प्रोसेस किए जा रहे थे। कंपनी ने कहा, ‘अब हमें उनके सेटलमेंट अकाउंट को उनकी पसंद के दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने की जरूरत है, ताकि सेटलमेंट्स प्राप्त होता रहे और रिपेमेंट्स बिना रुके प्रोसेस हो सके।’
ट्रांसफर प्रोसेस मर्चेंट्स और कस्टमर्स को प्रभावित नहीं करेगी
कंपनी ने कहा कि पेटीएम मर्चेंट्स के सेटलमेंट अकाउंट का उनकी पसंद के बैंक में ट्रांसफर करने का काम बैक एंड पर होगा। यह प्रोसेस मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के समान है। वहीं यह प्रोसेस फ्रंट एंड पर मर्चेंट्स और कस्टमर्स को प्रभावित नहीं करेगी।
पेटीएम ने यह भी कहा कि वह कुछ लिडिंग बैंकों के साथ बातचीत कर रही है और उनमें से एक के साथ साझेदारी करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मर्चेंट्स के काम में कोई रुकावट न आए।
पेटीएम के मर्चेंट पार्टनर्स को सर्विस बिना किसी रुकावट के अवेलेबल रहेगी
कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘पिछले दो सालों में पेटीएम ने कई सर्विसेस के लिए कई बैंकिंग भागीदारों के साथ पार्टनरशिप की है। पेटीएम QR जैसी सर्विसेस के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक बैक-एंड बैंक के रूप में काम करता है। हालांकि, ये सर्विसेस अब पार्टनर बैंकों में बिना रुके ट्रांसफर हो जाएंगी। इसका मतलब है कि पेटीएम के मर्चेंट पार्टनर्स को सर्विस बिना किसी रुकावट के अवेलेबल रहेगी।’



ये खबर भी पढ़ें…
पेटीएम की समीक्षा की ‘शायद ही कोई गुंजाइश’: शक्तिकांत दास बोले- RBI बहुत सोच-समझकर फैसला लेती है, ग्राहकों के हित सबसे ऊपर

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को साफ कर दिया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा करने की ‘शायद ही कोई गुंजाइश’ है। पूरी खबर पढ़ें…