ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. माता-पिता और बेटे ने खुद अपनी जान ले ली. तीनों के शव उनके घर पर फांसी के फंदे से लटके हुए मिले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिले ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. घर की हालत देखते ही पुलिस भी सन्न रह गई. दरवाजा जैसे खोला गया सामने एक शव सीलिंग से लटका हुआ था. इससे देखकर आस-पास के लोग भी दंग रह गए.
बता दें कि सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली इलाके में रहने वाली 40 साल की त्रिवेणी झा सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थीं. उनके पति 48 साल के जितेंद्र ठेकेदार थे. 17 साल का बेटा अचल 12वीं का छात्र था. घर में तीनों के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना कर दिया है. फिलहाल सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले बेटे, फिर माता पिता ने दी जान
मामले की जानकारी देते हुए SP राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि हुरावली इलाके की एक कॉलोनी में पति, पत्नी और बेटा रहता था. बेटा 12वीं कक्षा का छात्र था. तीनों के शव फांसी से लटके हुए मिले हैं. पिता की कलाई के पास चोट का निशान है. खून के धब्बे भी नजर आए हैं. फिलहाल लूटपाट की कोई घटना नजर नहीं आ रही है. मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जो लड़के की कॉपी एक पन्ने में लिखा हुआ है. इसमें ऐसा लिखा हुआ कि बेटे ने फांसी लगा ली है. इसका जिम्मेदार किसी को बताया गया है. कार्रवाई करने की भी बात लिखी गई है. एफएसएल की टीम सबूत जुटाएगी.
SP राजेश सिंह ने बताया कि दो दिन पहले से परिवार किसी को नजर नहीं आ रहा था. आस-पास के लोगों, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे. घर पर मोबाइल और जेवर सभी सुरक्षित दिख रहे है. शायद बेटे ने पहले खुदकुशी की, इसके बाद माता-पिता दोनों ने जान दे दी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि मैं मंडी में था तब घटना की जानकारी मिली है. इस तरह का कदम परिवार नहीं उठा सकता. परिवार संपन्न था. क्या हुआ, कैसे हुआ, अभी कुछ समझ नहीं आ रहा.
.
Tags: Crime News, Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 14:38 IST