8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ हर तरफ चर्चा में है। टीजर में दिखाए गए डायलॉग्स और सीन से दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। इसी बीच होम्बले फिल्म्स ने पृथ्वीराज सुकुमारन का एक इंटेंस पोस्टर शेयर किया। इसमें वो वर्धराज मन्नार, द किंग की भूमिका में नजर आएंगे।
पृथ्वीराज के जन्मदिन के मौके पर उनके कैरेक्टर का लुक और नाम ऑडियंस के साथ शेयर करके फिल्ममेकर्स ने कैप्शन में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। ‘सालार’ 22 दिसंबर को रिलीज होगी। सालार पार्ट-1 रिलीज होने के बाद पार्ट-2 भी रिलीज होगी।
डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ प्रभास
टीजर में क्या दिखाया गया था?
टीजर की शुरुआत एक शख्स (टीनू आनंद) से होती है, जोकि गाड़ी पर बैठा हुआ है। काफी सारे लोग उसकी ओर राइफल और दूसरे हथियार ताने खड़े हैं और दूसरी भाषा में कुछ बोल रहे हैं। तब टीनू आनंद कहते हैं- सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूज। चीता, टाइगर, एलीफेंट बहुत डेंजरस होते हैं। लेकिन जुरासिक पार्क में नहीं। क्योंकि उस पार्क में…इनता कहकर टीनू रुक जाते हैं। इसके बाद सीन कट होता है और प्रभास हाथ में चाकू और राइफल लिए दुश्मनों को मारते हुए नजर आते हैं। टीजर में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं, जो विलेन का किरदार निभा रहे हैं। सालार को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पहले KGF जैसी दमदार एक्शन फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
KGF और सालार में हो सकता है गहरा कनेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयाबालन ने ट्विटर पर लिखा था कि KGF-2 के क्लाइमैक्स में 5 बजकर 12 मिनट पर रॉकी भाई पर अटैक होता है और तब रॉकी का जहाज समुद्र में डूब जाता है। वहीं प्रभास की सलार के टीजर को रिलीज करने का समय 5 बजकर 12 मिनट रखा गया था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह प्रशांत नील का कोई दमदार प्लान है, जिससे KGF और सालार के बीच कनेक्शन जोड़ा जा सके। सालार का टीजर देखने के बाद फैंस का यह कहना है कि इसमें KGF वाली फील है।
फिल्म ‘सालार’ और ‘डंकी’ की रिलीज डेट सेम है। दोनों फिल्मों में बड़ा क्लैश होने वाला है। अब देखना ये है कि कौन सी फिल्म क्या कमाल करती है।