कानपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

किसान सुसाइड कांड का मुख्य आरोपी व पूर्व भाजपा नेता आशु दिवाकर।
कानपुर के चर्चित बाबू सिंह सुसाइड केस में शुक्रवार को चकेरी थाने की पुलिस ने पूर्व बीजेपी नेता आशु दिवाकर उर्फ प्रियरंजन समेत तीन लोगों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि आशु दिवाकर और उसके गुर्गे मुकदमा वापस लेने के लिए पूरे परिवार को जान से मारने के साथ ही तेजाब से नहलाने की धमकी दी है। आशु दिवाकर किसान बाबू सिंह सुसाइड कांड का मुख्य आरोपी है।
पुलिस कमिश्नर ऑफिस से लौटने के दौरान दबंगों ने रोककर दी धमकी