पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का इमोशनल पोस्ट, कहा- भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन…

जौनपुर. अपहरण और रंगदारी मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है. इस घटनाक्रम के बाद धनंजय सिंह की की पत्नी और जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील करते हुए सोशल मीडिया X पर भावुक पोस्ट किया है.

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने सोशल X पर लिखा कि, ‘हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन फैसला न्यायपालिका ने दिया है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए, व साथ ही साथ अपने धनंजय सिंह का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता अथवा दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपके नेता के व्यक्तित्व पर दुष्प्रभाव पड़ेगा आपके नेता ने बड़ी सूचिता की राजनीति की है कभी किसी भी दल अथवा नेता के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है. कृपया आप भी संयम बनाए धैर्य से काम ले आपके नेता को आपके साहनुभूति की जरूरत है.’

यूपी में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, धनंजय सिंह से था कनेक्शन, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जौनपुर

dhananjay singh, dhananjay singh son, dhananjay singh wife, dhananjay singh family, dhananjay singh daughter, dhananjay singh net worth, dhananjay singh property, dhananjay singh news, dhananjay singh jail, dhananjay singh case, who is dhananjay singh, dhananjay singh biography, dhananjay singh brother name, dhananjay singh wife, dhananjay singh srikala reddy, dhananjay singh contact number, धनंजय सिंह, धनंजय सिंह पत्नी, धनंजय सिंह बेटा, धनंजय सिंह बेटी, धनंजय सिंह परिवार, धनंजय सिंह भाई, धनंजय सिंह बायोग्राफी, धनंजय सिंह नेट वर्थ, धनंजय सिंह कौन हैं, बाहुबली धनंजय सिंह, धनंजय सिंह न्यूज, धनंजय सिंह संपर्क, धनंजय सिंह केस, धनंजय सिंह जेल, धनंजय सिंह चुनाव

धनंजय सिंह की पत्नी ने किया भावुक पोस्ट

कौन हैं धनंजय सिंह?
मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले धनंजय सिंह लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं और महज 27 साल की उम्र में साल 2002 में पहली बार निर्दलीय उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़े थे और जीत भी गए थे. इसके बाद वह जदयू में शामिल हो गए और 2007 में फिर विधायक बने. 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और अच्छे-खासे वोट से जीतकर संसद में पहुंचे. हालांकि उसके बाद से उन्हें जीत नसीब नहीं हुई. धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.

Tags: Dhananjay Singh, Jaunpur news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *