जौनपुर. अपहरण और रंगदारी मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है. इस घटनाक्रम के बाद धनंजय सिंह की की पत्नी और जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील करते हुए सोशल मीडिया X पर भावुक पोस्ट किया है.
धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने सोशल X पर लिखा कि, ‘हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन फैसला न्यायपालिका ने दिया है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए, व साथ ही साथ अपने धनंजय सिंह का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता अथवा दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपके नेता के व्यक्तित्व पर दुष्प्रभाव पड़ेगा आपके नेता ने बड़ी सूचिता की राजनीति की है कभी किसी भी दल अथवा नेता के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है. कृपया आप भी संयम बनाए धैर्य से काम ले आपके नेता को आपके साहनुभूति की जरूरत है.’
धनंजय सिंह की पत्नी ने किया भावुक पोस्ट
कौन हैं धनंजय सिंह?
मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले धनंजय सिंह लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं और महज 27 साल की उम्र में साल 2002 में पहली बार निर्दलीय उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़े थे और जीत भी गए थे. इसके बाद वह जदयू में शामिल हो गए और 2007 में फिर विधायक बने. 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और अच्छे-खासे वोट से जीतकर संसद में पहुंचे. हालांकि उसके बाद से उन्हें जीत नसीब नहीं हुई. धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.
.
Tags: Dhananjay Singh, Jaunpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 21:12 IST