गाजियाबाद (उप्र) :
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति डाॅ अब्दुल कलाम के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप सुनने के बाद पुलिस उप निरीक्षक प्रशांत कुमार गौतम ने वेव सिटी पुलिस थाना में इस संबंध में शिकायत दी थी.