पूर्णिया. बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां सेंट्रल जेल में एक कैदी अमित कुमार ने खुदकुशी कर ली. कैदी अमित ने जेल कैंपस में ही पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली. जेल सुपरिंटेंडेंट राजीव कुमार झा ने बताया कि अमित कुमार चंपानगर का निवासी था. वह पोक्सो एक्ट का आरोपी था. अंडर ट्रायल केस चल रहा था.
जेल प्रबंधन के मुताबिक बुधवार को भी उसके केस की सुनवाई थी. शाम 6 बजे करीब जब कैदियों की गिनती हो रही थी तो एक कैदी कम पाया गया. जेल के गार्ड ने कैदी को भागते हुए देखा. जब तक लोग पहुंचते कैदी ने जेल कैंपस में ही पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली. हालांकि खुदकुशी के पीछे कारण क्या है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जेल प्रशासन द्वारा कैदी के परिजनों को सूचना दी गई है.
अभी तक परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं, वहीं प्रशासन शव के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहा है. इसके लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई है. डॉक्टरो का बोर्ड बनाया गया है. परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा. खुदकुशी की घटना के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर जेल में क्यों कैदी ने खुदकुशी की है.
जेल के सिपाही भी कुछ भी बताने से अपनी असमर्थता जता रहे हैं. शव को जीएमसीएच में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 08:41 IST