पूर्णिया में बिजली उपभोक्ताओं की आज बढ़ेगी परेशानी, 6 घंटे नहीं रहेगी बिजली

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया : पूर्णिया में इन दिनों लगातार बिजली विभाग पावर कट कर रहा है. जिससे कई घंटे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. 23 को भी 6 घंटे बिजली गुल थी. वहीं 24 को भी बिजली की सेवाएं बाधित रहेगी. जानकारी देते हुए पूर्णिया शहरी क्षेत्र के बिजली विभाग के एसडीओ रोहित कौशिक कहते हैं कि पूर्णिया में 24 दिसंबर यानी रविवार को बिजली सेवाएं बाधित रहेगी.

उन्होंने कहा कि पूर्णिया के बिजली विभाग के ग्रिड PSS में नए ब्रेकर के मरम्मत कारण एवं अन्य बिजली संबंधित कार्यों को लेकर पुनः एक बार फिर पूर्णिया में बिजली सेवाएं बाधित रहेगी. उन्होंने कहा कि तकरीबन 6 घंटे यानी( 9 बजे से 3 बजे तक) बिजली सेवाएं लोगों को नहीं मिल पाएगी. वहीं उन्होंने बिजली सेवाओं के बाधित होने का खेद भी जताया हैं.

सुबह 9 बजे से 3 बजे तक नहीं रहेगी बिजली
बिजली विभाग के एसडीओ रोहित कौशिक ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इसमें शहर का कई प्रमुख इलाका शामिल है. उन्होंने कहा इस तरह के अपग्रेड करने से आए दिन लोगों को बिजली की समस्याएं नहीं होगी. विभाग आम लोगों को बिजली आपूर्ति सेवा में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए विभाग लगातार अलग-अलग बदलाव कर बिजली सेवा देना शुरू किया. रविवार को भी इसी कारण 6 घंटे बिजली बाधित रहेगी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से खेद भी जताया.

इन एरिया और संबंधित फीडर के ग्राहकों की बढ़ी टेंशन
एसडीओ रोहित कौशिक ने कहा कि पावर कट वाले इलाके में सुभाष नगर, पॉलीटेक्निक चौक, रामनगर, बस स्टैंड, आर एन साह चौक, भट्टा बाजार, टैक्सी स्टैंड, जिला स्कूल रोड, रजनी चौक, अरबिया कॉलेज, नेवालाल चौक , एवं संबधित सभी फीडर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसलिए सभी संबंधित उपभोक्ता आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लीजिए.

Tags: Bihar News, Electricity problem, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *