पूर्णिया के लोग हो जाएं सावधान! आज 8 घंटे रहेगी बत्ती गुल, निपटा लें जरूरी काम

विक्रम कुमार झा/ पूर्णिया. पूर्णिया में आज सुबह से कुछ एरिया में 8 घंटे बिजली नहीं रहेगी. पूर्णिया शहरी क्षेत्र के एसडीओ रोहित कौशिक ने बताया कि 20 फरवरी को8 घंटे बिजली सेवा बाधित रहेगी. बिजली की असुविधाओं के लिए खेद जताते हुए उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस और ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली शटडाउन लिया जाएगा. जिस कारण सेवाएं बाधित रहेगी. इसलिए अपने जरूरी काम निर्धारित समय से पहले निपटा लें. ताकि कोई परेशानी नहीं हो.

सुबह 8:30 बजे से बत्ती रहेगी गुल

एसडीओ रोहित कौशिक ने बताया कि 20 फरवरी यानी आज लगभग 8 घंटे बिजली सेवाएं बाधित रहेगी. ग्रिड PSS में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य एवं 10 एमवीए खराब पावर ट्रांसफार्मर को बदले जाने के कारण 11 केवी लाइन बंद रहेगा. जिससे बिजली उपभोक्ताओं को तकरीबन 8 घंटे बिजली सेवाएं नहीं मिल पाएगी. ऐसे में उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. बिजली उपभोक्ता इन परेशानियों से बचने के लिए खुद का इंतजाम जरूर कर लेना चाहिए.

उन्होंने कहा बिजली सेवा आज सुबह 8:30 बजे से शाम के 4:00 बजे तक बाधित रहेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि कार्य समाप्ति होने के बाद बिजली सेवा पुनः शुरू कर दी जाएगी. इसलिए बिजली से संबंधित जरूरी काम इस समय से पहले निपटा लें.

खुशखबरी! IIT-AIIMS के बाद अब बिहार को मिला IIM का तोहफा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

पूर्णिया के इन सभी जगह पर बिजली रहेगी

गुल रोहित कौशिक ने बताया कि आठ घंटे इन एरिया में बिजली नहीं रहेगी. इसमेंआकाशवाणी रोड, फोर्ड कंपनी चौक, पंचमुखी मंदिर, नवरतन हाता, लाइन बाजार, शिव मंदिर रोड, बाड़ी हाट, बड़ी मस्जिद, कुंडी पुल, मैक्स 7, सदर अस्पताल के आस पास के सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे बिजली के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लें. ताकि कोई परेशानी नहीं हो.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *