उधव कृष्ण/पटना. कहते हैं कि जितना जतन पुलिस वाले चोर को पकड़ने के लिए करते हैं, उसी तरह का जतन चोर भी चोरी करने और फिर बचने के लिए करता है. ऐसी ही एक कहानी खगड़िया जिले की है. खगड़िया जिले के रहने वाले 61 वर्षीय किसान अलख निरंजन बताते हैं कि यह बात साल 1975 के आसपास की है. तब के समय में गांव में काफी गरीबी हुआ करती थी.
इस समय उनकी उम्र 11-12 साल की रही होगी. उसी दौरान एक दिन जब वे अपनी मौसी के यहां गए हुए थे. तो एक दिन आधी रात को जब सब सो रहे थे तो किसी चीज की हल्की आवाज से उनकी नींद अचानक खुल गई. इसके बाद उन्होंने आंगन में किसी को लंगोट पहने हुए देखा. यह नजारा देखते ही उनके होश उड़ गए.
बाद में पता चला असली वजह
अलख निरंजन बताते हैं कि जैसे ही आवाज से मेरी नींद खुली मैंने अपनी मां को जगाया और उन्हें आंगन में किसी के होने की बात बताई. मां ने भी किसी के होने का एहसास किया और उन्हें चुप रहने का इशारा करते हुए उनके कान में कहा कि ये कोई चोर है. जो बर्तन आदि की चोरी करने आंगन में आ गया है.
निरंजन आगे बताते हैं कि दरअसल, पूरे कपड़े में आने पर चोरों को पकड़े जाने का डर सताता था. क्योंकि, पकड़े जाने के बाद गांव वाले उनकी अच्छी तरह पिटाई करते थे, इसके अलावा पूरे गांव में उसकी थू-थू भी हो जाती थी. इसी वजह से चोरी करते हुए वे पकड़े ना जाएं इसलिए लंगोट में आते थे.
यह भी पढ़ें : जब भूतनी का प्रसव कराने गई दाई, डिलीवरी के बाद भूत ने उपहार में दिया कोयला, सुबह होते ही हो गया यह…
तेल के कारण हाथ से फिसल जाते थे चोर
वे बताते हैं कि इसके अलावा ये चोर अपने पूरे शरीर में ढेर सारा तेल लगाकर आते थे. असल में चोरी करते हुए नहीं पकड़ाने का यह अचूक फॉर्मूला था, जो चोर अपनाते थे. ऐसे में अगर कभी गलती से लोग इन्हें दबोचने का भी प्रयास करते थे, तो ये उनकी पकड़ से आसानी से निकल जाते थे. दरअसल, अधिक मात्रा में तेल लगाए होने के कारण इनका शरीर किसी से भी पकड़ाए नहीं पकड़ाता था. हालांकि, निरंजन बताते हैं कि कुछ दिनों बाद ही वह चोर गांव वालों की पकड़ में आ गया. इसके बाद उसके फॉर्मूले का राज खुला.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 19:20 IST