पूरी रात सो नहीं पाए राधा चरण साह, खाना भी नहीं खाया, डायरी से खुलेंगे कई राज!

पटना. जदयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी को जांच एजेंसी ईडी (ED) की टीम ने बुधवार को आरा से गिरफ्तार किया था. वहीं सूत्रों के अनुसार आज गुरुवार को करीब 11 बजे राधा चरण सेठ को एमपी-एमएलए (MP MLA) कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद कोर्ट के आदेश के तहत ईडी की टीम आगे की कारवाई करेगी. जानकारी के अनुसार राधा चरण सेठ बीती रात सो नहीं पाए हैं. दरअसल राधा चरण सेठ ने हाजत में होने और तबियत खरब होने की वजह से खाना भी नहीं खाया.

वहीं इससे पहले राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर ईडी की टीम बुधवार को ही पटना ले आयी थी. जानकारी के अनुसार जेडीयू एमएलसी को पटना स्थित ईडी कार्यालय के हाजत में रखा गया है. फिलहाल यहां ईडी के अधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार थोड़ी देर बाद उन्हें कोर्ट में पेशी के लिया ले जाया जाएगा.

फॉर्म हाउस के कार्यालय से मिली डायरी 

वहीं सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है, उसके अनुसार राधा चरण सेठ के फार्म हाउस से रुपयों से भरा बैग और कई कागजात मिले हैं. गिरफ्तारी के बाद जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ फूट-फूट कर रोने लगे थे. राधा चरण साह की गिरफ्तारी के दौरान उनके फॉर्म हाउस के कार्यालय से एक डायरी भी बरामद की गई है. डायरी में शायरी के रूप में कोडवर्ड में पैसों के लेनदेन का जिक्र है.

आरा स्थित कई ठिकानों पर हुई छापेमारी 

बता दें, बुधवार की सुबह से ही राधा चरण सेठ के आरा स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी, जिसके बाद देर शाम ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि ईडी की टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाते ही राधा चरण सेठ ने तबीयत खराब होने की बात कही इसके बाद ई़डी की टीम सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा में राधा चरण सेठ को लेकर अपने साथ पटना ले आयी.

जानें क्यों हुई JDU MLC के खिलाफ कार्रवाई 

बता दें, सेठ जी के नाम से मशहूर इस राजनेता की गिरफ्तारी बालू के अवैध कारोबार समेत अन्य वित्तीय गड़बड़ी को लेकर हुई है. ईडी के अधिकारी बैंक ट्रांजेक्शन और पेपर खंगाल रहे थे. कुछ दिन पहले ही सेठ जी और उनके बेटे को आरा से पटना पूछताछ के लिए भी ईडी ने बुलाया था. आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामलों में उनसे पूछताछ हो रही थी. एक सप्ताह पहले ईडी ने एमएलसी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था जिसके बाद दोनों पिता-पुत्र पटना गए थे.

माने जाते हैं लालू यादव के करीबी 

राधाचरण सेठ राजनीति के साथ-साथ बिजनेस से भी जुड़े हैं. उनके कई होटल, रिसॉर्ट के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं, इसके अलावा सेठ रियल स्टेट और बालू के भी कारोबार में शामिल रहे हैं. सेठ जी पिछले कई दिनों से जांच एजेंसी की रडार पर थे. जेडीयू में आने से पहले वो राजद में थे और लालू प्रसाद के खास माने जाते थे.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Enforcement directorate, Jdu, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *