आगरा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फतेहपुरसीकरी के गांव अजीजपुर में लगे काले झंडे
फतेहपुरसीकरी लोकसभा के गांव अजीजपुर में लोगों ने अपने घरों पर काले झंडे लगा दिए हैं। फैसला किया है नाले नहीं बने तो वोट नहीं देंगे। सांसद और विधायक का विरोध कर रही क्षेत्रीय जनता का कहना है कि कोई भी सांसद एक बार भी हमारी सुध लेने नहीं आए हैं। 20-22 सालों में विकास कार्य ही नहीं हुए हैं। अजीजपुर गांव में लोगों ने अपने घरों की छतों पर भगवा के साथ ही काले झंडे भी लगा दिए हैं। लोगों का कहना है कि इस चुनाव में वे किसी को वोट नहीं देंगे। इस बार नोटा का चिन्ह दबाएंगे। सालों से कोई भी सांसद या विधायक नहीं आया है। वोट लेने आते हैं, उसके बाद गायब हो जाते हैं।
बच्चे नहीं जा पाते स्कूल कमलेश का कहना है कि बच्चे स्कूल