पूजा करते वक्त हुआ बेहोश, फिर उठा ही नहीं कैदी, 2 महीने पहले हुई थी सजा

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में साइलेंट अटैक का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिला जेल में एक पूर्व बैंक मैनेजर की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. 2 महीने पहले ही सीबीआई कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी. धोखाधड़ी के एक मामले में 65 साल के नागेश जेल में सजा काट रहे थे. गुरुवार को वह जेल में पूजा कर रहे थे. अचानक वे बेहोश होकर गिर पड़े फिर उठे ही नहीं. इसके बाद वहां मौजूद कैदियों में हड़कंप मच गया.

दूसरे कैदियों ने नागेश की बॉडी को हिलाकर देख तो कोई हलचल नहीं था. फिर उन्हें उठाकर मेडिकल बोर्ड ले जाया गया. दरअसल पूजा करते समय उन्हें साइलेंट अटैक आया था. अटैक के बाद उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया.

17 साल के छात्र की गई जान

वहीं इंदौर में 17 साल के छात्र की साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी. 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र तुषार शिवदासानी को मां सुबह कमरे में उठाने पहुंची तो बेटा बेसुध मिला. बेटे की हालत देख पूरे परिवार में हड़कंप मच गया था. परिजन फौरन उसे अस्पताल लेकर आए. अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया संभवत अटैक से उसकी मौत हुई है. साइलेंट अटैक का एक और चौंकाने वाला केस सामने आया जब 52 साल के एडवोकेट सुभाष उपाध्याय सोमवार को हाईकोर्ट गए थे. पार्किंग में खड़ी कार में सीट पर बैठे. फाइल पढ़ रहे थे तभी उन्हें अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बेटे को सुबह उठाने पहुंची मां, हालत देख लगी चीखने, नहीं थी कोई हलचल, डॉक्टर बोले- बच्चे को…

इंदौर से ही दिल दहला देने वाली एक और घटना सामने आई थी. दरअसल, एमपपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र की साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी. सबसे ज्यादा हैरान करना वाली बात यह था कि युवक को क्लास में पढ़ाई करते वक्त सीने में दर्द उठा था. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता वह अपनी टेबल से बेसुध होकर गिर गया. उसके दोस्तों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरा घटना का एक सीसीटीवा फुटेज भी सामने आया था.

Tags: Indore news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *