बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े अपनी शानदार एक्टिंग के साथ आवाज के लिए जाने जाते हैं. श्रेयस ने ही पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर की हिंदी डबिंग की थी. पुष्पा की आवाज बनकर श्रेयस की फैन फॉलोइंग दोगुनी हो चुकी है. उन्होंने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल किया है. श्रेयस को असली पहचान इकबाल फिल्म से मिली थी. इस फिल्म के बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सीरियस, एक्शन और कॉमेडी जिस तरह का भी किरदार श्रेयस को दिया जाता है वो उसमें घुस जाते हैं और बखूबी निभाते हैं. श्रेयस 27 जनवरी को अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मदिन पर आपको उनकी लग्जीरियस लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं. एक समय पर जहां श्रेयस के पास सैंडविच खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे वही श्रेयस के पास आज करोड़ों का घर और महंगी गाड़ियां हैं. जिनके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं
सीए नॉलेज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस तलपड़े 45 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वह एक फिल्म करने के लिए 2-3 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. इसके अलावा वह कई ब्रांड भी एंडोर्स करते हैं. श्रेयस ने बॉलीवुड के साथ मराठी फिल्मों में भी नाम कमाया है. श्रेयस की महीने की इनकम के बारे में बात वह 30 लाख से ज्यादा कमाते हैं.
महंगी गाड़ियों का रखते हैं शौक
श्रेयस तलपड़े के पास ऑडी क्यू9 है. उन्हें अपनी गाड़ी बहुत पसंद है. ये उनकी सबसे बेस्ट कार है. इसे लेने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. घर की बात करें तो श्रेयस तलपड़े के पास मुंबई में 2-3 घर हैं.
वर्कफ़्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रेयस तलपड़े के पास इस समय कई फिल्में हैं. वो जल्द ही कंगना रनौत के साथ इमरजेंसी में नजर आएंगे. उसके अलावा वो अक्षय कुमार के साथ वेलकम टू जंगल में नजर आएंगे. दोनों ही फिल्मों से उनका लुक सामने आ चुका है.