पुलिस हिरासत में फंदे से झूला युवक: प्रताड़ना से था प्रताड़ित, ग्रामीणों में आक्रोश; सपा जिलाध्यक्ष नजरबंद

young man died who hanged himself in police custody in Kasganj Villagers protesting by keeping dead body

पुलिस हिरासत में फंदे से झूला युवक: प्रताड़ना से था प्रताड़ित, ग्रामीणों में आक्रोश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में अमांपुर कोतवाली में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं। शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वह दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारर्वाई की मांग पर अड़े हैं। उधर, पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष को घर पर ही नजरबंद कर लिया है। ताकि वह गांव न पहुंच सकें। 

मामला अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के रसलुआ सुलहपुर गांव का है। गांव निवासी गौरव (20) को अमांपुर थाना पुलिस ने 20 फरवरी को एक किशोरी को अगवा करने के मामले में हिरासत में लिया था। युवक तीन फरवरी के बाद से लगातार पुलिस की अभिरक्षा में कोतवाली में था। नौ फरवरी को सुबह 9 बजे युवक शौच करने के लिए थाना परिसर के महिला शौचालय में गया था। वहीं उसने मफलर से फंदा लगा लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *