चित्रकूट. स्थानीय जनपद में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद चल रहा है; इसमें एक पक्ष ने अराजक तत्वों द्वारा हवाई फायरिंग कराते हुए दबाव बनाने की कोशिश की थी. दूसरे पक्ष को इस मामले में शिकायत करना भारी पड़ गया है. इंचार्ज ने शिकायत करने वाले ही व्यक्ति को पुलिस चौकी में बैठा लिया और जब उससे मिलने के लिए महिलाएं पहुंची तो उनके साथ चौकी इंचार्ज ने गाली गलौज कर जमकर अभद्रता की. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. मामला सीतापुर चौकी क्षेत्र के चित्रा गोकुल गांव का है.
जानकारी के मुताबिक दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद हो गया था जिसमें एक पक्ष से अराजक तत्व को बुलाकर हवाई फायरिंग की थी. इस पर दूसरे पक्ष ने 112 नंबर पर फोन कर की पुलिस को मौके पर बुलाया था. इस पर पुलिस ने शिकायत करने वाले पीड़ित व्यक्ति को ही चौकी में बैठा लिया और समझौता करने के लिए उस पर दबाव बनाने लगे. इसके बाद पीड़ित शिकायतकर्ता से मिलने के लिए उसके घर की महिलाएं जब पुलिस चौकी पहुंची तो वहां पर चौकी इंचार्ज उनके साथ गाली- गलौज और मारपीट की.
एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की
चौकी के अफसर ही अभद्रता करने पर उतारू हो गए. इस पर एक व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. पीड़ित परिवार ने चौकी इंचार्ज पर दबंगों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल चौकी इंचार्ज की अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में को वायरल हो रहा है.

पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, कहा क्या ऐसी होती है पुलिस
पीड़ित परिवार की महिलाओं ने कहा है कि क्या पुलिस ऐसी होती है? चौकी इंचार्ज ने हमें मारा-पीटा और गंदी- गंदी बातें कहीं है. हमारे साथ छोटे बच्चे भी थे; उनको भी धक्के मारे. पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी हम सब महिलाओं को मारपीट कर भगा दिया. हम केवल फरियाद करने गए थे. पुलिस किसे संरक्षण देना चाहती है? इस पूरे घटनाक्रम और महिलाओं से मारपीट की शिकायत पुलिस अफसरों से की गई है.
.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Latest viral video, Social media, Up crime news, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 16:44 IST