WB Police Recruitment 2024: पुलिस विभाग (Police Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो गई है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 5 अप्रैल तक या उससे पहले कर सकते हैं.
उम्मीदवार 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल के आवेदन फॉर्म को एडिट कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10255 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
सभी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 170 रुपये (केवल पश्चिम बंगाल के एससी/एसटी आवेदकों को छोड़कर) का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदक शुल्क के रूप में 20 रुपये देना होगा.
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पुलिस विभाग में ऐसे मिलेगी नौकरी
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इसके बाद एक फिजिकल मेजरमेंट (PMT), एक फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और एक इंटरव्यू होगा, जो पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती द्वारा आयोजित की जाएगी.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
WB Police Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
WB Police Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
अन्य जानकारी
अगर आवेदन फॉर्म भरते समय किसी तरह की कोई दिक्कत हो, तो उम्मीदवार कार्यालय समय (सुबह 10 बजे से शाम 05:30 बजे तक) के दौरान सोमवार से शुक्रवार तक और शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक संपर्क नंबर 7044108689 और 7044109346 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही सरकारी छुट्टियां को छोड़कर अन्य वर्किंग डे में ई-मेल wbprbonline@applythrunet.co.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs, West Bengal Police
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 08:26 IST