पुलिस लाइन में ई लाइब्रेरी की शुरुआत, हाईटेक सुविधाओं से है लैस

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. पुलिस परिवार के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए बुरहानपुर के मोहम्मदपुरा स्थित पुलिस लाइन में हाईटेक ई-लाइब्रेरी बनाई गई है. यहां पर कॉपी किताब के साथ इंटरनेट के माध्यम से भी विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते है. इतिहास की जानकारी हो या कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी, यहां सभी की सुविधा उपलब्ध है.

जिले में पुलिस परिवारों के लिए विभाग की ये अच्छी पहल है. जिसको लेकर अब बच्चों के माता-पिता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. सरकारी क्वार्टर में कम जगह होने के कारण विद्यार्थी को पढ़ने में परेशान होती थी लेकिन अब ई लाइब्रेरी खुलने से यहां पर विद्यार्थी आसानी से बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं.

छात्रों के लिए हाईटेक लाइब्रेरी 
पुलिस परिवार के बच्चे कंपटीशन एग्जाम की तैयारी भी यहां से कर सकते हैं जिसके लिए इस लाइब्रेरी को हाईटेक बनाया गया है. यहां पर प्रेजेंटेशन देने के लिए प्रोजेक्टर भी लगाए गए हैं. एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि पुलिस परिवार के बच्चों के लिए हाईटेक लाइब्रेरी बनाई गई है. यहां पर स्मार्ट एलइडी टीवी प्रोजेक्टर और इंटरनेट के साथ कंप्यूटर सहित किताबें भी रखी गई है. वातानुकूलित माहौल में विद्यार्थी यहां पर बैठकर आसानी से पढ़ सकते है. विद्यार्थी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी भी करेंगे जिसमें उनको सफलता मिलेगी.

.

FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 20:54 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *