पुलिस भर्ती परीक्षा: एडीजी आगरा जोन ने किया केंद्रों का औचक निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरों को किया चेक

ADG Agra Zone conducted surprise inspection of examination centers

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करतीं एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ
– फोटो : पुलिस

विस्तार


अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, जिलाधिकारी और एसपी ने 18 फरवरी को हाथरस जिले में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण किया। अलीगढ़ रोड स्थित बीएलएस इंटर नेशनल स्कूल व सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया। एडीजी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के साथ एसपी निपुण अग्रवाल अलीगढ़ रोड स्थित सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज व बीएलएस इंटर नेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को चेक किया। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा केंद्र के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को न आने दिया जाए। परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सतर्क दृष्टि रखने को कहा गया। अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *