पुलिस ने आरोपी का महिला के भेष में बाजार में निकाला जुलूस, हैरान रह गए लोग

हाइलाइट्स

भरतपुर शहर का है मामला
आरोपी महिला की ड्रेस पहनकर भाग रहा था
एक सप्ताह पहले फायरिंग कर फरार हुआ था बदमाश

दीपक पुरी.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर शहर एक अनोखा वाकया सामने आया है. यहां पुलिस ने फायरिंग के एक आरोपी सोनू बघेल का महिला के भेष में बाजार में जुलूस निकाला. यह नजारा देखकर राहगीर हैरान रह गए. वहीं पुलिस ने आरोपी के इस जुलूस के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि आरोपी अपराधी चाहे कोई भी उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. यह मामला भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके से जुड़ा हुआ है.

पुलिस उपाधीक्षक (शहर) नगेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 18 सितंबर को सरस बूथ पर सोनू बघेल ने अपने साथी अमित टेढ़ी के कहने पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद अमित को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन सोनू बघेल फरार हो गया था. उसे शनिवार को शीशम तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है. उस समय सोनू पुलिस से बचने के लिए महिला का भेष धारण कर भागने की कोशिश कर रहा था.

आमजन के मन से अपराधियों का डर दूर करना है उद्देश्य
पुलिस ने उसे महिला की वेशभूषा में ही गिरफ्तार किया था. आमजन के मन से अपराधियों का खौफ निकालने के लिए बाद में उसका बाजार में उसी वेशभूषा में जुलूस निकाला गया. उन्होंने कहा कि आमजन को अपराधियों से डरने की जरुरत नहीं है. वह एक न एक दिन जरुर पकड़ा जाता है. पकड़े जाने के बाद पुलिस का उसका क्या हाल करती है यह सबको देखने की जरुरत है.

अलवर से हुई थी अपराधियों को जुलूस निकालने की शुरुआत
उल्लेखनीय है कि अपराधियों का पुलिस द्वारा बाजार में जुलूस निकालना अब आम हो गया है. लेकिन सूबे में किसी आरोपी का महिला के भेष में संभवतया पहली बार जुलूस निकाला गया है. राजस्थान में अपराधियों का बाजार में जुलूस निकालने की शुरुआत करीब तीन साल पहले अलवर जिले में एक कुख्यात गैंगस्टर को जेल से छुड़वाकर ले जाने की घटना के बाद हुई थी. पुलिस ने उस केस के करीब एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर आमजन के मन से उनका खौफ मिटाने के लिए उनका बाजार में जुलूस निकाला था.

Tags: Bharatpur News, Crime News, Firing, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *