बागपत25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने अवैध-विस्फोटक सामग्री के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बागपत में बालेनी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने करीब 12 कुंतल अवैध विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
12 कुंतल अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद
पूरा मामला बागपत के बालेनी थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से करीब 12 कुंतल अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उससे पूछताछ शुरू की। वहीं पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के साथियों की भी तलाश कर रही है। गिरफ्तार शातिर अभियुक्त परवेज निवासी दत्तनगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बागपत एएसपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 12 कुंतल अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। अवैध विस्फोटक सामग्री के मामले में अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। वहीं इसमें अन्य लिप्त कोई व्यक्ति पाया गया, तो उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिले में कहीं भी अवैध विस्फोटक सामग्री की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।