एसपी चौधरी ने बताया कि इस अभियान में थाना जवाहर नगर में हत्या के प्रकरण में 25 हजार के वांछित इनामी, लंबे समय से फरार दो स्थाई वारंटी, 24 गिरफ्तारी वारंटो में वांछित अपराधियों, कोतवाली थाने के दो सक्रिय हिस्ट्रीशीटर, थाना बोरखेड़ा के एक राउडी शीट अपराधी, थाना नान्ता के एक वसूली वारंट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
Source link