रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. झारखंड की गिरिडीह पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र के बिरेनगड्डा निवासी 45 वर्षीय मंजय शर्मा हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सूचना प्राप्त मिली कि प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, जामताड़ा के पीछे एक अज्ञात शव को प्लास्टिक के बोरा में बांध कर फेंका हुआ है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई के लिए पुलिस पदाधिकारी पहुंचे तो पाया कि एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में एक खून से लथपथ शव है.
इस दौरान जांच में पाया गया कि पूरे शरीर पर जख्म के निशान हैं. घटना के संदर्भ में चौकीदार रामलाल राम के फर्द बयान के आधार पर डुमरी थाना में कांड सं0 25/2024 दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी सुमीत प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा काफी तत्परतापूर्वक प्रोफेशनल एवं साइंटिफिक तरीके से कांड का अनुसंधान करते हुए अज्ञात मृतक के शव का पहचान कराया गया.
इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त खेमलाल महतो को हिरासत में लिया. इस दौरान पूछताछ के क्रम में उसने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि मृतक आरोपी की पत्नी को अकेले पाकर छेड़छाड़ एवं परेशान करता था, इसी कारण दोनों पति पत्नी ने मिलकर अपने घर में मृतक मंजय शर्मा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी एवं शव को प्लास्टिक के बोरा में बांधकर चार पहिया इको वाहन में लादकर डुमरी थाना अंतर्गत प्रोग्रेसिव स्कूल के पीछे जंगल झाड़ी में फेंक दिया था.
एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि अपराध स्वीकारोक्ति बयान के निशानदेही पर कांड में प्रयोग किया गया हथियार एवं चार पहिया वाहन बरामद कर किया गया है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम एवं फिगर प्रिंट के विशेषज्ञ द्वारा साक्ष्य संकलन कराया गया. इस मामले में खेमलाल महतो और उसकी पत्नी अंजु देवी को गिरफ्तार किया गया है. कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी सुमित प्रसाद, डुमरी अंचल पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, थाना प्रभारी प्रिनन एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
.
Tags: Butal murder, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 14:14 IST