दो गिरफ्तार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पहले दिन अलीगढ़ में दो केंद्रों से दूसरे की जगह परीक्षा देते दो मुन्नाभाई गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में 17 फरवरी को दूसरी पाली में रेडियन्ट स्टार इंग्लिस स्कूल केंद्र पर फर्जी प्रवेश पत्र व आधार कार्ड के आधार पर दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे सुरेन्द्र पुत्र भगवान दास नि0 ग्राम चौधाना थाना खैर अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया। वह जय प्रकाश पुत्र छत्रपाल नि0 मंगोला अरराना थाना खैर जनपद अलीगढ़ की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था। पकड़े गए व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
परीक्षा केंद्र चिंरजीलाल इण्टर कॉलेज में अभ्यर्थी महेश पुत्र सोरन सिंह निवासी नगला डाडा थाना पिसावा अलीगढ के स्थान पर कविन उर्फ कर्मेन्द्र पुत्र केदार सिंह निवासी ग्राम खेड़ा किशन, टप्पल, अलीगढ़,को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।