‘पुलिस अंकल, उसने आंटी को मार डाला, शादी के 2 महीने बाद पति ने किया पत्नी का कत्ल, मासूम बना चश्मदीद

रिपोर्ट- नंद किशोर मंडल

पाकुड़. 2 महीने पहले जब सुंदरी की शादी हुई तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि पति ही उसकी हत्या कर देगा वो भी शादी के महज 2 महीने बाद ही लेकिन हुआ कुछ ऐसा ही. पति ने क्रूरता की हदों को पार करते हुए पेचकस (स्क्रू ड्राइवर) भोंक कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया दिया है. दोनों का विवाह दो माह पूर्व ही हुआ था. हत्या की इस घटना के बाद आरोपी पति अब पुलिस की हिरासत में है.

हत्या की ये वारदात झारखंड के पाकुड़ जिला की है. मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के चेंगाडांगा गांव स्थित बागानटोला में विवाहित महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक महिला सुंदरी बीवी (उम्र 19 वर्ष) की शादी थाना क्षेत्र के ही ऑटोगोली गांव में दो माह पूर्व कबीरुल शेख (उम्र 22 वर्ष) के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. आरोपी सह पति कबीरुल अपनी पत्नी सुंदरी के साथ पिछले 10 दोनों से अपने ससुर एन्दादुल शेख के घर चेंगाडांगा में रह रहा था.

घटना के दिन यानी मंगलवार करीब सुबह 11:30 बजे उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पूरे वारदात को होते हुए एक 7 साल के बच्चे ने देखा. बच्चे के अनुसार नव दंपति में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था.  दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने लोहे के पेचकस से अपनी पत्नी के गले पर कई बार वार कर दिया, जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके बाद पति फरार हो गया. बच्चा यह सब देख दौड़कर बताने ही जा रहा था तब तक पति अबीरुल वहां से भाग चुका था.

अबीरुल को पैदल घर से भागते हुए कुछ लोगों ने देखा भी था, हालांकि ऐसा क्यों हुआ ये स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता. घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही मालपहाड़ी ओपी प्रभारी आशीष कुमार, दारोगा राजेश कुमार, दारोगा आशीष कुमार, दारोगा पप्पू कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतका के परिजनों ने बताया कि अबीरुल नशा का सेवन करता था. अबीरुल अक्सर अपनी पत्नी सुंदरी से पैसा मांगा करता था. बहरहाल अबीरुल ने अपने ही पत्नी का हत्या क्यों की, यह सिर्फ और सिर्फ अबीरुल ही बता सकता हैं जो पुलिस की हिरासत में हैं. आरोपी पति को ढूंढने के लिए मालपहाड़ी थाना प्रभारी ने पुलिसिया जाल बिछाया. पत्थरघटा चेक पोस्ट सहित थाना क्षेत्र के चारों ओर पुलिस की गश्ती टीम आरोपी की खोजबीन करने लगे.

इस दौरान आरोपी चेंगाडांगा से बासमता फिल्ड होते हुए क्रेशर-खदान के रास्ते रास्ता भटकते हुए मालपहाड़ी थाना के इर्द गिर्द पहुंचा था. खोजते-खोजते जब पुलिस गश्ती थाना के समीप क्रशर के पास पहुंची तो देखा कि उक्त व्यक्ति थका हुआ आराम फरमा रहा है, जिसे पुलिस ने पकड़ना चाहा तो आरोपी पुलिस को देख भागने की फिराक में था. पुलिस ने थाना के इर्द-गिर्द क्रेशर के समीप दौड़ाकर उसे पकड़ा  और गिरफ्तार कर लिया.

Tags: Crime News, Jharkhand news, Wife murder

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *