पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या, CCTV में पुलिस को मिला अहम सुराग

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. महिला का पति पुलिसकर्मी है. उनकी पोस्टिंग सकमा में है. महिला के घर के बाहर ताला लगा हुआ था. लोगों ने घर का तरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर तरवाजा तोड़ा गया तो घर के अंदर महिला का शव पड़ा था. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित पुलिस कॉलोनी में महिला की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतिका का नाम जॉली सिंह है. जॉली की हत्या कैंची नुमा धारदार हथियार से की गई है. मौके से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है.

सुकमा में है पति की पोस्टिंग

जॉली के पति शिशुपाल सिंह सुकमा पुलिस विभाग में पदस्थ है. जॉली सिंह रायपुर में अकेली रहती थी. शादी के 12 साल बाद भी उनको कोई बच्चा नहीं था. पुलिस के मुताबिक देर रात घटना की सूचना मिली थी. अभी तक जांच में यह बात सामने आई है कि जॉली सिंह कल आखिरी बार शाम 7 बजे देखी गई थी.

ये भी पढ़ें: एक लड़की, दो आशिक: लखनऊ से प्रेमी को मिलने बुलाया गार्डन, गर्लफ्रेंड बोली- इंतजार करो मेरा, पहुंचा कोई और, फिर.. 

घर के बाहर ताला लगा हुआ था. घर का ताला तोड़कर देखा तो महिला की लाश पड़ी हुई थी. वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. कुछ फुटेज में नकाब लगाया हुआ व्यक्ति कॉलोनी के अंदर जाते दिखा है.

Tags: Chhattisagrh news, Crime News, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *