पुलवामा और उरी अटैक के आतंकी का खेल खत्म, मारा गया हाफिज सईद का राइट हैंड, जानें हबीबुल्लाह की कुंडली?

नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक और बड़े आतंकवादी की हत्या हो गई है. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हबीबुल्लाह (LeT Terrorist Habibullah) का पाकिस्तान में एक अज्ञात गनमैन ने कत्ल कर दिया. हालांकि, लश्कर आतंकी हबीबुल्लाह की गोली मारकर किसने हत्या की है, इसका पता नहीं चल पाया है. आतंकवादी हबीबुल्लाह लश्कर चीफ हाफिज सईद का काफी करीबी था और उसकी हत्या सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

बताया जा रहा है कि आतंकी हबीबुल्लाह पुलवामा और उरी अटैक में शामिल था. आतंकी हबीबुल्लाह को पख्तूनख्वा प्रांत में एक गनमैन ने टारगेट करके गोली मारकर हत्या कर दी. लश्कर आतंकी हबीबुल्लाह को लेकर कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में आवाम को आतंकी बनने के लिए मोटिवेट करता था और वह लश्कर में भर्ती कराने वाला शख्स था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात बंदूकधारियों यानी गनमैन ने अब तक लगभग 23 आतंकवादियों को मार गिराया है.

Pakistan: पुलवामा और उरी अटैक के आतंकी का खेल खत्म, मारा गया हाफिज सईद का राइट हैंड हबीबुल्लाह, जानें कुंडली?

कौन था हबीबुल्लाह?
1. आतंकी हबीबुल्लाह को खान बाबा के नाम से भी जाना जाता था.
2. पख्तूनख्वा प्रांत में एक लक्षित हमले में उसकी मौत हो गई.
3. हबीबुल्लाह लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था.
4. हबीबुल्लाह लश्कर-ए-तैयबा के लिए युवाओं को भर्ती करने और प्रशिक्षण देने और उन्हें भारत में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए सीमा पार भेजने के लिए जिम्मेदार था.
5. वह 2016 के उरी हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल था, जिसमें लगभग 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे.
6. वह 2019 के पुलवामा हमले में भी शामिल था, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
7. वह 2020 नगरोटा जम्मू मुठभेड़ में भी शामिल था.
8. हबीबुल्लाह पाकिस्तान नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य दावर खान कुंडी का चचेरे भाई था.

Tags: Hafiz Saeed, Pakistan news, Terrorist

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *