पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर धनबाद मंडल के रेलकर्मी अनशन पर बैठे

Railway workers

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

झारखंड समेत कई राज्य पहले ही अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम मांग करते हैं कि राज्यों की तर्ज पर केंद्र सरकार भी पुरानी पेशन योजना को लागू करे।

झारखंड के धनबाद में रेल कर्मचारियों का एक वर्ग पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार सुबह अनशन पर बैठ गया।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के प्रवक्ता एनके खवास ने दावा किया कि धनबाद रेल मंडल के 22,000 से अधिक कर्मचारी दिन भर के उपवास पर हैं।

कर्मचारियों का एक समूह मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय परिसर और मंडल के भीतर अन्य स्थानों पर भी धरने पर बैठा है।
ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएमएफ) के क्षेत्रीय सचिव ओपी शर्मा ने कहा, ‘‘भले ही केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत मिलने वाले लाभों में सुधार के खातिर सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया है, लेकिन सभी कर्मचारी संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि हम पुरानी पेंशन योजना के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि झारखंड समेत कई राज्य पहले ही अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम मांग करते हैं कि राज्यों की तर्ज पर केंद्र सरकार भी पुरानी पेशन योजना को लागू करे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *