प्रवीण मिश्रा/ खंडवा. भारतीय सिनेमा के हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की पुण्यतिथि शुक्रवार को मनाई गई. सुबह से लेकर शाम तक किशोर प्रेमियों के समाधि स्थल पर पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. जहां किशोर दा को उनकी प्रिय दूध–जलेबी का भोग लगाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
बता दें किशोर कुमार के फैंस जन्मदिन हो या फिर पुण्यतिथि हर साल देशभर के कोने-कोने से उन्हें पुष्पांजलि देने के लिए जन्म स्थली खंडवा आते है. इस बार भी उत्तरप्रदेश के लखनऊ से आई किशोर प्रेमी गायिका अमिता अरोरा ने समाधि पहुंचकर उन्हें याद किया. वही गाना गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. अमिता ने बताया कि मैं पहली बार किशोर दा की समाधि पर आई हूं, लेकिन यहां आकर मुझे जो ऊर्जा मिली है वो कभी नही मिली. बचपन से किशोर दा के गीत सुनकर बड़ी हुई हूं.
अचार संहिता के कारण नही हुआ किशोर अलंकरण समारोह
इस साल राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण के लिए भारतीय सिनेमा के अभिनेता धर्मेंद्र का नाम तय किया गया था. लेकिन मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगी हुई है. जिसकी वजह से हर साल की तरह मध्यप्रदेश सांस्कृतिक विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर अलंकरण समारोह नही हो पाया. लेकिन किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से आएं किशोर प्रेमियों ने समाधि स्थल पर जाकर दूध–जलेबी का भोग लगाया तथा सुरीले अंदाज में गीत गाकर किशोर दा को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही पूरा शहर अपने प्रिय किशोर की यादों में डूबा दिखाई दिया. हर किसी ने अपने किशोर को अपने अंदाज में याद किया. शहर के केवलराम चौराहे पर संगीत निशा का आयोजन हुआ, जिसमे किशोर के गीतों की झड़ी लग गई।
.
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 19:35 IST