पुडुचेरी: खुद को ईडी अधिकारी बताकर विधायकों से संपत्ति का ब्योरा मांगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

arrested

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

विधायक ने बताया कि इसके तुरंत बाद उन्होंने रेद्दीअर्पलायम पुलिस को सूचित किया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। शिवशंकर ने बताया कि आरोपी ने पुडुचेरी के सात विधायकों से संपर्क किया था जिनमें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के विधायक भी शामिल हैं।

पुडुचेरी में खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर कुछ विधायकों से उनकी संपत्ति और आय का ब्योरा मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ओउल्गारेट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शिवशंकर ने पीटीआई- को बताया कि एक व्यक्ति आज (रविवार) रात को उनके घर पर आया और दावा किया कि वह ईडी के चेन्नई कार्यालय से है।

विधायक ने बताया कि खुद को ईडी अधिकारी बता रहा व्यक्ति स्कूटर से आया था और उनसे पिछले कुछ वर्षों के दौरान अर्जित की गई संपत्ति का विवरण मांग रहा था।
शिवशंकर ने बताया कि उन्हें व्यक्ति पर संदेह हुआ और उन्होंने उससे उसका पहचान पत्र मांगा, जिसपर आरोपी ने आईडी कार्ड तत्काल नहीं होने की बात कही।

विधायक ने बताया कि इसके तुरंत बाद उन्होंने रेद्दीअर्पलायम पुलिस को सूचित किया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
शिवशंकर ने बताया कि आरोपी ने पुडुचेरी के सात विधायकों से संपर्क किया था जिनमें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के विधायक भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *